Crime/policeMungeliNews

पुलिस ने सट्टा खेलाने वाले चार आरोपी से 52 हजार 620 नकदी सहित सट्टा पट्टी किया जप्त…

पुलिस ने क्षेत्र में सट्टा खेलाने वालो के ऊपर बड़ी कार्यवाही किया है,इससे जिला में हड़कम्प मचा हुआ है।

हरिपथमुंगेली/लोरमी– 3 मई सिटी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सट्टा खेलाने वाले चार आरोपियों से 52 हजार 620 नकदी सहित सट्टा पट्टी बरामद कर कोतवाली  निरीक्षक तेजनाथ सिंह के द्वारा अवैध रूप से  मुंखबीर की सूचना पर दबिश देकर जुआ सट्टा खेलाने वालों पर पुलिस ने कार्यवाही किया है।

उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  सालिकराम घृतलहरे के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी

आरोपियों  में मुख्य रूप से -प्रभाकर नाथ दुबे 52 वर्ष पिता राम कृपाल  निवासी परमहंस वार्ड मुंगेली से  नकदी 33800 सटटा पटटी  नमन गुप्ता 25 वर्ष पिता चन्द्रकुमार गुप्ता  निवासी सेतगंगा थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली नगदी रकम 10800 सटटा पटटी , रूपेश टंडन 27 वर्ष पिता पन्नालाल टंडन निवासी पं दीन दयाल उपाध्याय वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली नगदी रकम 6370 सटटा पटटी एवं  फरीद खान 45 वर्ष पिता वाजिद खान उम्र 45 साल निवासी चुडीलाईन गोलबाजार मुंगेली निवासी  से  1650 नकदी सटटा पटटी के विरूद्व अलग अलग स्थानों से आरोपियों के विरूद्ध सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम कुल 52620 रूपये सटटा पटटी जप्त कर छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया है।

आरोपियों के साथ पुलिस

इससे पहले 1 मई को थाना लोरमी द्वारा मुखबिरों की सूचना पर आरोपी (1) मुकेश लोहार 41 वर्ष  पिता विष्णु लोहार  साकिन महामाया पारा लोरमी जप्ती रकम 350 रूपये, (2) पप्पू लहरे 26 वर्ष पिता छेदी लहरे साकिन गोंड़खाम्ही जप्ती रकम 420 नकद , (3) अश्वनी भास्कर उम्र 37 वर्ष साकिन मनकी जप्ती रकम 205 एवं (4) लालू उर्फ किशन साहू 24 वर्ष पिता पुनित राम साकिन गोंड़खाम्ही जप्ती रकम 520 नकद जप्त किया गया।

सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह द्वारा थाना स्टाफ के साथ  जुआ सट्टा अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने यह कार्यवाही किया जा रहा है,जो आगे भी जारी रहेगा।

error: Content is protected !!