Crime/policeMungeliNews

RR kebel-का  कॉपीराइट करने वाले इलेक्ट्रिक दुकान दार के खिलाफ पुलिस ने किया कार्यवाही..

मुंगेली थाना क्षेत्रान्तर्गत चल रहे नकली समान बिजली तार बिकी पर पुलिस द्वारा कापीराईट एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही।

हरिपथ मुंगेली– 19 मई थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक तेजनाथ सिंह एवं स्टाप के द्वारा  18 मई को प्रार्थी विशाल मंडल पिता स्व. सत्यनाराण मंडल उम्र 31 वर्ष पता अनाथ बाबु बजार लेन कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) थाना बरतल्ला जिला कलकत्ता द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जो आरोपी जय शक्ति इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स पता पंडरिया रोड सेंट जेवियर्स स्कुल पानी टंकी के पास जिला मुंगेली के मालिक  सनद कुमार उम्र 38 वर्ष पिता मनी राम साहू पता ग्राम फंदवानी पोस्ट फन्दवानी थाना सिटी कोतवाली जिला मुंगेली द्वारा हमारी कम्पनी M/S R.R Kabel limited के नाम से नकली तार बेचा जा रहा है, साथ में सस्ता एवं घटिया माल बेचकर कम्पनी की छवी धुमिल कर रहे है तथा कम्पनी को आर्थिक नुकसान नुकसान पहुँचाया जा रहा है ,सरकार को सही से टैक्स ना देकर चोरी की जा रही है तथा स्वयं के द्वारा अपराधकारित करते हुये लाभ कमाया जा रहा है।

आरोपी द्वारा आर. आर. कंपनी का डुप्लीकेट तार को दुकान में बिक्री करने के संबंध में है, जो थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 234/24 धारा कापिराईट अधिनियम 1957 कर्की धारा 63ए65 का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली  गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्ग दर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  सालिकराम घृतलहरे के निर्देशन में कार्यवाही किया गया।

error: Content is protected !!