क्राईम /पुलिसनकबजनीन्यूजबिलासपुर

मल्टीलेवल पार्किग: में खड़ी  एक्टीवा से 70 हजार चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने रकम के साथ किया गिरफ्तार..

हरिपथ:बिलासपुर-एक्टिवा गाडी की डिक्की तोडकर 70 हजार की  चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस चोरी हुए 70 हजार रकम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी :-रविशंकर गुप्ता उर्फ रवि गुप्ता उम्र 44 वर्ष निवासी गौरीशंकर गुप्ता निवासी राज किशोर नगर परसुराम चौक के पास थाना सरकण्डा एव जितेन्द्र वैष्णव उर्फ जितेन्द्र उम्र 40 वर्ष  निवासी श्यानगर लिंगियाडीह थाना सरकंडा को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि प्रार्थी बलराम वर्मा पिता  गणेश वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी राम कृष्ण नगर मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग. ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.08.25 को कृष्ण जन्माष्टमी होने से शाम को अपने स्कूटी क्रमांक - CG10/BX3397 से खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए गया था डिक्की में 70,000रू रखा हुआ था। गाड़ी को पास के ही मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क किया था रात्रि मंदिर दर्शन कर वापस आया तो गाड़ी में रखें पैसे चोरी हो गए थे जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र. - 422 / 25 धारा 303(2),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आसपास में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चेक किया गया जिसमें दो व्यक्ति स्कूटी के डिक्की को खोलते हुए दिख रहे थे जिनका पहचान कार्यवाही किया गया जो आरोपी - रवि गुप्ता व साथी होना पता चला। दोनों आरोपियों के घर में दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर कडाई से पुछताछ किया गया जो प्रकरण की मशरूका 70,000रू को चोरी कर दोनों आरोपी 35-35 हजार बंटवारा करना बताये है दोनों आरोपियों से चोरी गई मशरूका 70,000रू को जप्त कर व आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।

    error: Content is protected !!
    Latest