जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने ग्राम गातापार में नवीन शाला भवन का लोकार्पण किये,कांगेस की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रही..

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 26 जुलाई ग्राम पंचायत गातापार में शासकीय प्राथमिक शाला के नवीन शाला भवन लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने लोकार्पित किये।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा शिक्षा की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका सरकार निभा रही है। एक शिक्षित व्यक्ति बेहतर समाज व राष्ट्र का निर्माण करता है। शिक्षा के लिए नवीन तकनीक और बेहतर संसाधन छात्रों को उपलब्ध हों ये सुनिश्चित करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। नेक कार्य मे एक कदम बढ़ाते हुए शासकीय प्राथमिक शाला गातापार के नवीन भवन से विद्यार्थियों को सुविधाओं में विस्तार होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर मुंगेली जिला खनिज संस्थान न्यास मध्य से स्वीकृत 12. 76 लाख की लागत से निर्मित नवीन शाला भवन का लोकार्पण किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत गातापार सरपंच डायरेक्टर पात्रे, कालम आदिले, बहादुर रात्रे, सुरेश रात्रे, खुलेश पात्रे, अनिल पात्रे, प्रेमसिंह आहिरे, हेमदास, नरेश, रंजीत मंगेशकर, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।