हरिपथ-लोरमी– 7 जनवरी ग्राम बोडतरा संकल्प शिविर आयोजित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने तथा लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने आयोजित शिविर में पहुॅचे लोगों को 2047 तक विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई गई।
विभिन्न विभागों द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड आजीविका मिशन, पीएम गरीब कल्याण अन्न आदि योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से आम नागरिकों को जानकारी दी गई और उन्हें पात्रतानुसार लाभ लेने प्रेरित किया गया। साथ ही पीएम उज्जवला योजना के तहत नवीन पंजीयन, आधार कार्ड प्रमाणीकरण और स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।
ग्राम बोडतरा कला में पूर्व जनपद अध्यक्ष महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ, उन्होंने कहा भाजपा की सरकार अब डबल इंजन सरकार है, छत्तीसगढ़ में दुगना रफ्तार से विकास के कार्य पूर्ण होंगे जनकल्याणकारी योजनाओं को अमल में लाया जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की विष्णु देव की भाजपा सरकार क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखेंगे। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ वासियों को चुनाव प्रचार के दौरान गरीबों के आवास को सरकार बनने पर पहली प्राथमिकता में पूरा किया गया।
कार्यक्रम में वर्षा विक्रम सिंह ठाकुर (जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा), रामेश्वर बंजारे पूर्व जिला सदस्य, दुजेन्द्र सिंह मार्को सरपंच, संजय जायसवाल उपसरपंच,नारद जायसवाल,अभेराम जायसवाल,ओमप्रकाश जायसवाल,बल्लू जायसवाल,टेकराम जायसवाल,लेखराम जायसवाल,गंगाराम जायसवाल सिरदारी पंद्राम, सेवा जायसवाल,जगदीश जायसवाल स्कूली बच्चे, ग्रामीणजन एवम् सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।