क्राईम /पुलिसनकबजनीन्यूजलोरमी

अज्ञात तत्वों ने सुने मकान को खंगाला कुछ नही मिला तो सीसीटीवी व डीवीआर ले उड़े चोर..

हरिपथ:लोरमी– 21 जनवरी घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अदर धुसे चोरों ने पूरे घर को खंगाला लेकिन कुछ नहीं मिलने पर सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर लेकर फरार हो गए।पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक फूल सिंह ध्रुव पिता मिलन सिंह ध्रुव निवासी परसवारा, जो वर्तमान में सपरिवार रानीगांव लोरमी वार्ड क्रमांक 7 में रहते हैं। सपरिवार सामाजिक कार्य में शामिल होने अपने गृहग्राम परसवारा गए थे। 19 जनवरी को

सुबह 11 बजे जब वापस रानीगांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि, लोहे के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था, और अंदर के लकड़ी का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, और दरवाजा अंदर से बंद था। साथ ही पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। उन्होने अंदर जाकर देखा तो सभी कमरे में सामान बिखरा हुआ था, और आलमारी टूटी हुई थी।

कमरों की जांच करने पन सीसीटीवी एवं डीवीआर की चोरी की पुष्टि हुई। हैरानी की बात यह रह कि, चोरों को नगद तथा जेवरात नहीं मिलने पर उन्होंने घर के चार तरफ मिर्ची पावडर का छिड़काव कर दिया। घटना की सूचना पर लोरमी पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

error: Content is protected !!
Latest