उत्सवछत्तीसगढ़लोरमीशिक्षासांस्कृतिक

जन सेवा ही राष्ट्र समर्पित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन….

हरिपथ-लोरमी– 31 दिसम्बर ग्राम बघमार में ग्रामीण क्षेत्र स्थित नेहा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीतापार के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर का 24 से 30 दिसम्बर तक किया गया। जन सेवा ही राष्ट्र सेवा है। कार्यक्रम के समापन पर जनपद के पंचायत निरीक्षक रामकुमार बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुये।

उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चें व स्टॉफ इस गांव में सात दिन तक जागरुकता रैली निकाल कर विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाए है, साथ ही मानव समाज को नशा मुक्त समाज निर्माण की दिशा में बेहतर संदेश देते हुवे मानव समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किए है, जिसके लिए विद्यालय परिवार की प्रशंसा किए।

24 दिसम्बर से सात दिन तक ग्राम बघमार के राजीव गांधी भवन तथा पूरे ग्राम का भ्रमण जन जागरुकता हेतु रैली निकालकर किया गया। पूरे गांव की गली व नाली तथा बाजार स्थल की साफ सफाई स्वयंसेवकों द्वारा किए गए और ग्राम के तालाब के पार में लगे वृक्ष के चारो ओर मिट्टी का चबुतरा निर्माण शिविरार्थी बच्चों ने किया। शिविर में स्टाफ सहित बच्चों ने पूरे गांव में 127 घरों की सर्वे करते हुवे घर घर जाकर विभिन्न प्रकार की जानकारी एकत्र किए गए जिसमें जानकारी प्राप्त हुवा कि पुरे गांव की उपस्थित जनसंख्या 876 जिसमें 476 व्यक्ति साक्षर पाए गए लगभग 10 व्यक्ति शासन प्रशासन में अधिकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत मिले। गांव के लगभग 100 150 व्यक्ति पलायन हैं। गांव के लोग सुलझे हुए अच्छे ब्यक्त्तिव के संस्कारिक मिले। गांव के किसानों के पास लगभग 1000 एकड़ कृषि उन्नत भूमि स्थित है, सबसे बड़े किसान खोजीराम जिसके पास 25 एकड़ भूमि है। जिनका शिविर के समापन समारोह पर विशेष सम्मान किया गया । उक्त ग्राम में प्रत्येक वर्ष जनवरी फरवरी में विशाल दो दिवसीय सतनाम पंथ के बाबा गुरुघासीदास का सतनाम मेला लगता है, यहाँ 95 प्रतिशत सतनामी समाज तथा 3 प्रतिशत यादव समाज के लोग निवासरत हैं।

सतनाम मेला में दूर दूर से सतनाम पंथ को मानने वाले लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहते है। शिविर में प्रतिदिन अलग अलग व्यक्ति जिसमें डाक्टर श्रवण लांझीवार, रामकुमार पंचायत निरीक्षक, चंद्रकुमार सचिव, सत्यम और अमरकांत पटवारी, विजय कुमार सरपंच प्रतिनिधि,शम्मीकुमार उपसरपंच, शीशपाल शिक्षक द्वारा बौद्धिक परिचर्चा में विभिन्न प्रकार की जानकारी बच्चों को प्रदान किए।

समापन समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए अशोक कुमार टोंडे प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सेनगुड़ा ने शिविर लगाने का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिविर के दौरान दी गई जानकारी व सेवाभाव को ध्यान में रखते हुवे सभी बातों व कार्यों को आत्मसात करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे शाला संचालक सुनील लहरे ने कहा कि अटलबिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रोफेसर ए डी एन बाजपेई, कुलसचिव शैलेंद्र दुबे तथा कार्यक्रम समन्वयक मनोज सिन्हा एवम जिला संगठक एन के पुरले के निर्देशन में लगे शिविर आयोजित करने का उद्देश्य की पूर्ति होगी जब आप लोग सच्ची राष्ट्र सेवा में भाग लेकर नशामुक्त, स्वच्छ समाज की निर्माण करेंगे।


कार्यक्रम को अजय कुमार टंडन कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस इकाई नेहा पब्लिक स्कूल छीतापार,प्रियंका टोंडे प्राचार्य नेहा पब्लिक स्कूल लोरमी, शेर सिंह प्राचार्य नेहा पब्लिक स्कूल छीतापार, मधु कुमार प्राचार्य ममतामई मिनीमाता विद्यालय कान्हरपुर, चंद्रप्रकाश सचिव ग्राम पंचायत बघमार, शम्मी कपूर उपसरपंच ग्राम पंचायत बघमार ने संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, लोक पारंपरिक गीत संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान तथा प्रतिभागी सभी बच्चों को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सहायक संचालक शशि देवी, कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार टंडन, प्रियंका टोंडे,शेर सिंह, प्रदीप डोंडे,कल्पना कुर्रे, चंद्रकला कुर्रे, अन्नु दिवाकर, माधुरी ध्रुव, मोहनीश राज, अर्जुन डाहीरे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन अजय कुमार टंडन आभार शेर सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!