बिलासपुर

भोजली महोत्सव की तैयारी में जुटे आयोजन समिति,विसर्जन स्थल निरीक्षण सहित बैठक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये..…

हरिपथबिलासपुर◆ 9 जुलाई भोजली महोत्सव समिति तोरवा के द्वारा भोजली त्योहार के संबंध में भोजली घाट तोरवा वार्ड क्र. 44 विवेकानंद नगर में बैठक आयोजित कर समिति ने आवश्यक निर्माण लिये।


बैठक के पूर्व अरपा मैया की पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भोजली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।जिसमे भाग लेने हेतु प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा में आना अनिवार्य होगा। प्रत्येक समूह में न्यूनतम 7 सदस्य होना अनिवार्य है। भोजली बांस निर्मित (टोकनी ) में ही बोना है। प्रतियोगिता के साथ छत्तीसगढ़ के कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तुति भी होगा।
बैठक में अध्यक्ष शंकर यादव, गंगेश्वर सिंह उइके,सुनील भोई,चंदन यादव लोक कला मंच निदेशक,सुरेश दास, ,नंदकिशोर यादव शुभम यादव,,मनोहर पटेल,शरद यादव,रामचंद्र रजक,सुरेश पटेल,गुहाराम, तिलक केंवट, जतिन विश्वकर्मा, देवा भोई,संतोष पटेल, आदि उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!