उत्सवछत्तीसगढ़लोरमी

झझपुरी खुर्द में महिलाओं ने दीपदर्शन  यात्रा निकालकर दीपोत्सव का स्वागत किये…

हरिपथ– लोरमीदुर्गा वाहिनी की बहनें और मां भारती सेवा समिति के भाई बंधु मिलकर समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से गांव में दीपावली उत्सव का आयोजन करते हैं।

जिसमें प्रथम दिवस का आरंभ महापर्व पर धनतेरस के दिन दिव्य दीप यात्रा का आयोजन किया गया।आपको बता दें कि गांव के सभी घर से माता बहनों ने कलश, नांदी, बाती,तेल, आम्र पत्र,आरती तैयार कर गांव के सभी मोहल्लों,गलियों,घरों तक यात्रा कर गांव की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना किए। बाजे गाजे के साथ इस यात्रा को सबने अपना समर्थन दिया।एक एक कर घर से निकलकर लोगों ने दीप यात्रा का स्वागत किया।आरती कर पुष्प से अभिनंदन किया।वंदनवार से सजाए, तोरन लगाए गए और लक्ष्मी मां,गणेश जी की आरती किए।

पूरा गांव मानों माता लक्ष्मी के आगमन को लेकर उत्साहित दिख रहा है। सबने दूधिया रोशनी में जलते दीपों के प्रकाश को महसूस किया।आशा का संचार हुआ निश्चित ही गांव में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।

इस अवसर पर ग्रामीणों को आगामी दीपावली पर्व की बधाई देते हुए प्रत्येक मतदाता को 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा में शत प्रतिशत मतदान करने अपील किया गया।अनेक आदर्श गांवों के बारे में बताकर गांव को नशामुक्ति,शिक्षित,संगठित और समरस रहने का आह्वान भी मंच से किया गया।दिनभर पुण्य दिवस पर संध्या काल की प्रतीक्षा करने के बाद आकर्षक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए माताओं बहनों ने खास तैयारियां की थी जलते दीपक के महिलाओं ने सेल्फी भी खींचे।सामूहिक चित्र एक पंक्ति में अनुशासन से चलती महिलाओं को गांव के युवा बीच बीच में तेल, बाती और अन्य सामग्री देकर सहयोग करते नजर आए।युवा वर्ग इन सुंदर लम्हों को कैमरों में कैद करते नजर आए।

अंत में सबने सामूहिक आरती,भजन किए।अगले दिन रंगोली, सुवा नृत्य और अन्य लोक नृत्य, कला का आयोजन किया जाएगा।आसपास के गांवों को भी निमंत्रित किया गया है।इस आयोजन को सफल बनाने में सभी ने अपना सहयोग किया है।

error: Content is protected !!