न्यूजमुंगेली/लोरमीवनविभागविकसित भारतविधानसभास्वास्थ्यस्वास्थ्य विभाग

डिप्टी सीएम की संवेदनशीलता: बुखार की शिकायत पर आनन फानन में वनक्षेत्र पहुँची स्वास्थ्य टीम…किया देररात तक किया ईलाज…

हरिपथ;लोरमी-सुदूर वनाचंल ग्राम बिन्दावल में बैगा आदिवासी क्षेत्र में बुखार से पीडीत होने की शिकायत पर  स्थानीय  विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरूण साव के  निर्देश पर वन ग्राम में स्वास्थ विभाग ने त्वरित इलाज कर दवाइयां वितरित किये। आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा।

 मिली जानकारी के अनुसार वनक्षेत्र में बिंदावल में लोगों को बुखार से पीड़ित होने की जानकारी उपमुख्यमंत्री अरुण को मिली जिस पर तत्काल एसडीएम मायानन्द चन्द्रा के साथ मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य अधिकरी डॉ शिला शाहा एवं डॉ आरएस आयाम सहित नर्सिंग स्टाफ चिकित्सकीय टीम रवाना हुआ।  देर रात तक टीम ने गांव  का भ्रमण घर घर जाकर कर स्वास्थ् सेवायें  दवायें और आवश्यक परामर्श प्रदाय किये। बताया जा रहा गाँव मे वायरल फीवर की शिकायत होने जांच किया गया जिसमें 10 से 12 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए है।  सोमवार को गाँव मे सुबह 9 बजे  स्वास्थ्य शिविर लगेगा जिसमें मलेरिया की जांच की जायेगी। 

बताया जा रहा है,की जंगल मे किसी ग्रामीण ने सीधा अरुण साव को मोबाईल गाँव मे बुखार की शिकायत किया जिसके वह कलेक्टर को निर्देशित कर तत्काल स्वास्थ टीम रवाना किया। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन में जिला स्तर के अधिकारियों स्वास्थ्य टीम देर शाम 7 बजे गाँव पहुची व घर घर दस्तक दिए। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक के प्रति आभार जताया है।

गाँव मे भ्रमण करते अधिकारी

error: Content is protected !!