लोरमी

15 पशुपालकों महिला सहित एक दल हरीद्वार रवाना, सभापति ने हरी झंडी दिखाई…

हरिपथ न्यूज लोरमी ●●● 22 मार्च पशुधन विकास विभाग द्वारा कृषक कौशल विकास योजनांतर्गत कृषक भ्रमण के तहत विकास खंड के 15 पशुपालकों महिला सहित का एक दल बुधवार को राज्य से बाहर भ्रमण के लिए रवाना हुए जिन्हें जनपद पंचायत लोरमी के कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष विद्यानंद चन्द्राकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

पशु पालकों का यह दल उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार भ्रमण के लिए रवाना हुए । इस अवसर पर कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष विद्यानंद चन्द्राकर , डॉ प्रमोद नामदेव , डॉ शिव पटेल, डर ओम प्रकाश पशु चिकित्सक डिंडोरी सहित विभागीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे । यह दल परियोजना निदेशक पशु प्रसार संस्थान के ऋषिकेश जाएगी । उसके अलावा परियोजना निदेशक पशु प्रजनन केंद्र कालसी देहरादून , परियोजना निदेशक बछिया पालन केन्द्र पशु लोक ऋषिकेश , रामदेव बाबा लोकल गौशाला हरिद्वार भी जाएगी ।

error: Content is protected !!