औराबांधाछत्तीसगढ़जिला पंचायतन्यूजभाजपामुंगेली/लोरमीराजनीति

गाँव मे रैली निकालकर कुंती जायसवाल ने माँगी जन समर्थन …

हरिपथलोरमी-जिला पंचायत औराबांधा क्षेत्र में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी कुंती डॉ उदय जायसवाल ने विभिन्न ग्रामों सघन जनसम्पर्क कर ग्रामीणों से आशीर्वाद लिया। उनके आगमन पर गाँव रैली निकालकर भव्य स्वागत कर गाँव के चौपाल में शामिल हुए।

कुंती डॉ उदय जायसवाल ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार महिलाओं,गरीब,एवं किसानों की सरकार है। क्षेत्र की विकास विधायक एव उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में हो रही है। आप लोगो के आशीर्वाद से केंद्र,राज्य में भाजपा की सरकार स्थापित हुआ है।अब गाँव के वीकास एवं उत्तरोत्तर प्रगति के लिए मुझे अपार समर्थन देकर जिला पंचायत सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व करने अपवसर प्रदान करिये। आप लोगो को विस्वास दिलातु हूं,एक सेवक में रूप में क्षेत्र के विकास के लिए रात-दिन लगाकर अपनी क्षमता से अधिक जन सेवा कार्य करुँगी।

कुंती जायसवाल का पूर्व फौजी जनपद पंचायत प्रभारी  सन्तोष साहू के नेतृत्व में रैली निकालकर स्वागत कर गाँव मे जनसंपर्क किये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

जिला पंचायत क्षेत्र  भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी  कुंती डॉ उदय जायसवाल के पक्ष में संतोष साहू (फौजी ) ने अपने समर्थकों के  साथ मिलकर के प्रत्याशी के समर्थन में सघन जन संपर्क किया।

सन्तोष साहू ने बताया कि विकास के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं और पिछले 1 साल के अंदर छत्तीसगढ़ सरकार और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की सरकार के द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं और मोदी की गारंटी को लेकर लोगो को अवगत कराया जा रहा। ग्रामीणों से जनसंपर्क किया जा रहा है जिसमें जन समर्थन मिला रहा है।

उन्होंने ने हड़गाँव, नवलपुर,लालपुर कला, नवागांव जैत, पैजनिया, पीथमपुर, बँधा, चंद्रपुर, डिंडोंल, बिचारपुर, सुकली, बीजराकापा कला सहित अन्य ग्रामो में जनसम्पर्क कर लोगो से आर्शीवाद लिया।

error: Content is protected !!