धर्म-संस्कृति-कलान्यूजमुंगेली/लोरमी

श्वेत खाम्म पर आस्था: की झलकी बाबाजी की आकृति ! पूजा करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़…

हरिपथ:लोरमी-25 अक्टूबर, (नन्द कुमार यादव की विशेष खबर)ग्राम बघमार में नए जोड़ा श्वेत खाम्म में बाबा जी का तश्वीर झलकने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने उक्त पूजज्नीय स्थल में दर्शनार्थियों एवं सामाजिक अनुयायियों का पूजा करने उमड़ रहे है। भीड़ को देखते हुये सुरक्षा  व्यवस्था के लिए पुलिस भी तैनात किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाघमार में एक चमत्कारी घटना प्रकाश में आया है,जिसको लेकर आस्था उमड़ पड़ी है,लोग दर्शन पूजन करने का तांता लगा है। 

सन्त धनकुमार पाटले

बताया जा रहा है,24 अक्टूबर की सन्ध्याकाल  6 बजे ग्राम के सन्त धनकुमार पाटले पिता पंडित सुधाराम पाटले को ध्यान लगा रहे थे,उसी दौरान उनको बाबा जी की आकृति दिखाई पड़ा जिसके बाद वह यह बातें अपने समाज के ग्रामीणों को अवगत कराया, वहाँ अचानक लोगो की भीड़ उक्त स्थल पर उमड़ पड़ी शुक्रवार को सामाजिक लोगो ने देर रात यह दीप जलाकर सतनाम भजन करते नजर आए।

गौरतलब है,की ग्रामीणों की आस्था एवं विश्वास उमड़ पड़ी है, उक्त स्थान पर इस वर्ष फरवरी में नए जोड़ा श्वेत खाम्भ स्थापित किये गए है। आकृति ने  क्षेत्र की लोगो की ध्यान केंद्रित किया है। इससे इस स्थान पर भीड़ जुट रही है।

बघमार निवासी  रामकुमार पात्रे ने बताया कि वह गाँव मे पूणिमा को सतनाम ध्यान साधना का आयोजन विगत पांच वर्ष से कर रहे,जिसमे समाजिक लोग शिरकत करते है,वह प्रत्येक सोमवार सतनाम सन्ध्या आरती का आयोजन कराते है,उन्होंने बताया कि बाबाजी का आकृति श्वेत खाम्भ में  दिखाई पड़ रहा है, शुक्रवार को देर रात समाज के चौकहार ,पंडित ,कडीहार लोगो के द्वारा सतनाम चौका मंगल,सतनाम भजन कर रहें है। आज सुबह से ही लोग पूजा अर्चना करने जुटे है।

error: Content is protected !!