मुंगेली/जरहागांव

भीम रेजीमेंट ने स्कूल प्रांगण अवैध बेजा कब्जा को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन….

हरिपथमुंगेली◆ (फलित जांगणे ) की रिपोर्टिंग- 2 अगस्त भीम रेजिमेंट जिला इकाई द्वारा जरहगांव तहसीलदार को ग्राम सोल्हा बेल्हा के मिडिल स्कूल परिसर में अवैध कब्जा कर मकान निर्माण को हटाने के लिए एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपे।

गौरतलब है, कि ग्राम सोल्हा बेल्हा के मिडिल स्कुल के आसपास अतिक्रमण एवं अवैधानिक कब्जे को विगत दिनों भीम रेजिमेंट के द्वारा ग्राम जरहागांव के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने निवेदन किया गया था,जिस पर स्थानीय तहसीलदार ने आज पर्यंतक कारवाही नही होने पर पुनः 31 जूलाई को जिस पर प्रशासन को आवेदन के जिसके विरोध में घेराव एवम् मामले की जांच को लेकर कार्यवाही करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

सौपा गया ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ जिला इकाई जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र कुर्रे,जिला कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप जांगड़े, शहर उपाध्यक्ष करन आडिले, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान राय, जिला संयोजक नर्मदा सतनाम तिरंगा,नवागढ़ से अनिल घृतलहरे ,कुंडा सेक्टर अध्यक्ष निलेश भास्कर ,उमेंद लाल चेलकर जिला कार्यकारणी महामंत्री कवर्धा,राजा आहिरे,राजा घृतलहरे,जीवन लाल पात्रे एवम् बड़ी संख्या में ग्रामवासी सोल्हा बेल्हा के उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!