उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने परसवारा में महारानी दुर्गावती की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर 35 लाख विकास कार्यो दी सौगात..

हरिपथ:लोरमी-18 जनवरी को ग्राम परसवारा में उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक अरुण साव गांव में वीरता, स्वाभिमान और नारी शक्ति की प्रतीक महारानी दुर्गावती की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने परसवारा में शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर वीर योद्धा के अदम्य साहस, त्याग एवं पराक्रम को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने लोरमी में मंगल भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। परसवारा में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने आदिवास समाज को संबोधित करते हुए कहा कि, महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी का जीवन साहस, नेतृत्व एवं आत्मसम्मान का जीवंत उदाहरण है। यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को उनके अद्भुत शौर्य, बलिदान एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को और सुदृढ़ करेगी।

श्री साव ने ग्राम परसवारा के ग्रामीणों से कहा कि, इस महाविद्यालय की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की नई अलख जगेगी, युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे और क्षेत्र के समग्र विकास को मजबूती मिलेगी। शिक्षा के माध्यम से सशक्त समाज निर्माण की यह पहल सराहनीय है।

शहीद वीर नारायण सिंह जी के जीवन से हमें अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा और जनकल्याण के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पीएम जनमन जैसे अनेक योजनाओं से सुदूर अंचलों का विकास कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रदेश के इन अंचल में स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्यमंत्री जी ने 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस रवाना किया।

इस अवसर पर पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा आदिवासी समाज युवा अध्यक्ष सुभाष परते, वीरेंद्र मरावी , जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, जिला पंचायत सदस्य समुंद सिंद्रम, विष्णु मरकाम, कोमल गिरी गोस्वामी , धनीराम यादव , विनय साहू , गुरमीत सलूजा जनपद सदस्य आदित्य ध्रुव , परसराम मरकाम , उत्तम ध्रुव , अकत ध्रुव, लतेल राम पोर्ते, संदीप नेताम , शिवनारायण चेचाम , सरोज मरावी, सुमन ध्रुव, धर्मेंद्र मरकाम, , दिनेश साहू , सुशील यादव , प्रदीप मिश्रा , विश्वास दुबे, नरेंद्र खत्री एवं सामाजिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिकगण उपस्थित रहे।



