
हरिपथ:लोरमी-28 जनवरी जिला मार्ग ग्राम बरबसपुर मुख्य सड़क में एक ग्रामीण की सड़क हादसा में मौत हो गया। नाराज ग्रामीणों ने हादसे के बाद मार्ग को जाम कर विरोध कर रहे है! ग्रामीण पहले बाईक से टकराया उसके बाद बगल से निकल रही हाईवा में चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में दो बाईक सवार युवक भी घायल हो गए। पुलिस घटना स्थल पहुँचकर मामले को संभालने में जुटी है।


ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरबसपुर में बुधवार को शाम 7:00 बजे बाइक सवार युवक दो युवक लोरमी की ओर आ रहे थे, इस दौरान एक ग्रामीण से टकरा गए अलबत्ता यह हुआ घटनास्थल पर बगल से गुजर रही है, हाईवे की चपेट में आकर ग्रामीण की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर वाहन को पकड़ने की मांग कर धरने पर बैठ गए हैं! दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है,पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश कर रही है। मृतक ग्राम बरबसपुर के स्थानीय निवासी बताया जा रहा है।

बतया जा रहा है,हादसे में घायल दोनो युवकों को एम्बुलेंस से लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकी उपचार के लिए रवाना किया गया।पुलिस घटना पर पहुँचकर कार्यवाही में जुट गयी है।

एसडीओपी हरविंदर सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम के घटना पहुँचकर मार्ग से भीड़ को हटाने जुटे है,जल्द ही अवरुद्ध मार्ग को खोलने प्रयास कर रहे है।



