भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न…

हरिपथ ◆ मुंगेली◆ 19 मई अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में हुई। बैठक में छग विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले और मुंगेली जिला भाजपा प्रभारी शामिल हुए।
जिला भाजपा कार्यालय की बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने धरमलाल कौशिक ने कहा केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले कार्यक्रमों के केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के गांव गरीबों के उत्थान के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की,पूरे विश्व मे भारत का मान बढ़ाया है। वे विश्व के नंबर एक नेता हैं। जिनके कार्यों से आमजन को उनके समक्ष जाकर अवगत कराना है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार है । कांग्रेस सरकार ने किसान,महिला, व्यापारी सहित सभी वर्गों को उन्होंने ठगा है? प्रदेश की जनता कांग्रेस की इस सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार बैठी है।

बैठक में पूर्वमंत्री एवं लोकसभा के सह संयोजक अमर अग्रवाल ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच कार्य कर रहे हैं, केंद्र की सैकड़ों योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। अमर अग्रवाल ने लोकसभा क्षेत्र व प्रदेश में की जाने वाली कार्ययोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया की पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा महासंपर्क अभियान प्रारंभ कर रही है, जिसमें कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क करके केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे तथा कोयला घोटाला, शराब घोटाला व चावल घोटाला को जनता के बीच सबूत के साथ लेकर जाएंगे।
पूर्वमंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता गौठानों में जाकर भूपेश बघेल सरकार के आडम्बरों का पर्दाफाश करेंगे। 1300 करोड़ के घोटाला को जनता के बीच लाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आम जनता का हक मारकर घोटाला करने वाली कांग्रेस सरकार की असलियत जनता को बताएंगे।
इससे पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने आगामी कार्य योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रभारियों की घोषणा की। संचालन जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता ने तथा आभार जिला उपाध्यक्ष धनेश साहू ने किया। इस अवसर पर जिला भाजपा प्रभारी लखनलाल देवांगन, पूर्व सांसद लखनलाल साहू,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, कोमलगिरी गोस्वामी, राजेंद्र वैष्णव,अंजू राजपूत, पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर, विक्रम मोहले,तोखन साहू,नरेंद्र शर्मा,मानिकलाल सोनवानी, सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य तथा मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।