छत्तीसगढ़जनदर्शनन्यूजमहिलाएंमुंगेली

जनदर्शन में अतिथी शिक्षकों ने वेतन भुगतान किये मांग ,पेयजलापूर्ति आवास ,महतारी वंदन लाभ दिलाने आवेदन

हरिपथमुंगेली 11 मार्च  जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर  निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनदर्शन में विकासखण्ड लोरमी के ग्राम कोतरी के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, ग्राम विचारपुर की प्यारी मोहले ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम कबराटोला की संतोषी यादव ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, शिक्षिका कुलेश्वरी साहू ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय का भुगतान कराने की मांग की।

इसी तरह अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबधित आवेदन प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत नियमानुसार निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!