छत्तीसगढ़मुंगेली/लोरमीराजनीति

कांग्रेस के ऊपर लोगो को भरोसा है-भुपेश बघेल..मनीष त्रिपाठी समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रवेश…

कांग्रेस में शहर के बड़े चेहरे कांग्रेस में शामिल …

हरिपथमुंगेली/लोरमी– 7 नवम्बर जिले के ग्राम गोड़खाम्ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी सभा को संबोधित कर कांगेस के पक्ष में आशीर्वाद मांगे।पहले 20 सीट में लोगो मे उत्साह है।लोरमी में 71 से 72 विधयक देंगे।

 इस दौरान सीएम भुपेश बघेल भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो भाजपा किसानों का कर्ज माफ नहीं करते हैं, लेकिन जब हम कर्ज माफ हम कर रहे हैं तब उनके पेट में दर्द हो रहा है! उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में 1 किलो राशन देने की बात कहते हुए।

 इससे लोरमी विधानसभा का समीकरण बिगड़ते हुए नजर आ रहा है कांग्रेस पार्टी जो घोषणा करती है उस पर अमल भी करती है बीजेपी के लोग केवल झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाए!

इस बीच सीएम बघेल ने कहा ऐसा कोई सगा नही जिसे रमन ने ठगा नही. तो वही लोरमी विधानसभा के लोगों को सतर्क रहने कहा। दो राष्ट्रीय दल में मुकाबला है,जो खड़े है उनको वोटकटवा करार दिये! हमारी पार्टी थाली और ताली नही बजवती बल्कि किसानो के कर्जा मांफ के साथ काम भी करती है।

भाजपा के घोषणा पत्र की गारंटी नही है! लेकिन कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र की गारंटी है… पीएम मोदी के पुराने वादे को लेकर कहा नरेंद्र मोदी भी भारत के सबसे बड़े लबरा नेता हैं. जिन्होंने 15 लाख देने की बात कही थी जो अब तक किसी को नही मिला।सीएम ने कहा मुझे खाली हांथ नई भेजना…यही अपेक्षा लोरमी विधानसभा के लोगों से करूँगा। पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा महादेव एप्प केंद्र सरकार अब प्रतिबन्ध लगाए है। भाजपा पर आरोप लगाए की उनकी सोची समझी चाल है। पहले 20 सीटों के रुझान में हम आगे है। लोगो मे उत्साह देखेने को मिल रहा है।

थानेश्वर साहू ने कहा कांगेस प्रवेश करने वाले का स्वागत किए उन्होंने कहा उनके मांन सम्मान में कभी कम नही होगा। क्षेत्र से मुझे सेवा का असवर प्रदान करने अपील किये। उन्होंने कटाक्ष किया कि मेरा मुंगेली-लोरमी में नेरूवा गडा है।जननायक बताने वाले बताये कि क्या किये?

सभा मे Jccj के टिकट नही मिलने से नाराज मनीष त्रिपाठी एवं साजिद खान, भानु खांडे, अशोक शर्मा , अतहर अली, असगर अली, राजा त्रिपाठी, नरोत्तम कश्यप, भीमभारत, नवसाद अली, सहित सैकड़ो की संख्या में सीएम भुपेश बघेल के सामने कांगेस प्रवेश किये।

मंच संचालन नितेश पाठक, कार्यक्रम में जिला चन्द्राकर लेखनी सोनू चन्द्राकर,शोभा कश्यप, घनश्याम जोशी,सुखनन्दन घुमसरे, तितरु मरावी, नन्दकिशोर वैष्णव, राकेश तिवारी, मायारानी सिंह, खुशबू आदित्य वैष्णव, विद्यानन्द चन्द्राकर, राहुल सिंह, अनिल दास, लखन कस्यप, सलीक बंजारे, सोहन डड़सेना, दुर्गा रजक,रूपेश दास, पवन दास,, स्वेता पाठक,मुन्ना धुव, उत्तम धुव, धनंजय दुबे, लल्ला ठाकुर , परसादी यादव , स्यामसुंदर सांडिल्य,जवाहर साहू, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!