CG-Newsउत्सवमुंगेली/लोरमीविकसित भारतविशेष खबरशिक्षासफलतास्वास्थ्य

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लिए कार्य करने वाले “प्रयास” संस्था के बच्चे राज्यपाल से मिलेंगे…

हरिपथमुंगेली/लोरमी– 12 अप्रैल को रायपुर राजभवन में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत राजभवन के दरबार हाल में अरुणाचल, राजस्थान और ओड़िसा राज्य के स्थापना दिवस पर ‘अ’ स्माल स्टेप फाउंडेशन सामाजिक संस्था को समारोह में शामिल होने आमंत्रित किया है। 

आदिवासी जनजाति  बाहुल्य क्षेत्र में काम करने वाली  ‘अ’ स्माल स्टेप फाउंडेशन सामाजिक संस्था     शिक्षा, स्वास्थ्य पर कार्य करती है, और उनके जीवन शैली में शिक्षा के जरिये आवश्यक बदलाव लाने की अलख जगाने की कोशिश की जा रही है जिससे ये शिक्षित होकर समाज में उचित दर्जा प्राप्त कर अपने हक अधिकारों को पा सके।

संस्था प्रमुख रामकिंकर परिहार ने बताया की  लोरमी क्षेत्र  का बहुत बड़ा भू भाग अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल सहित सामान्य  वन मंडल का बहुत बड़ा क्षेत्र आता है.. और यहाँ शिक्षा स्वास्थ्य जैसे विषयों पर संस्था कार्य करती है।

शिक्षा की अलख जगाने का बीड़ा उठाया प्रयास संस्था के प्रमुख रामकिंकर और उनके टीम के सदस्यों ने और वनाँचल में जनसहयोग से एक वनवासी स्कूल की शुरुआत की.. जहाँ से बच्चों को उचित शिक्षा दी जा सके.. और इस संस्था के नेक सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभाते देखते हुए प्रदेश के राज्यपाल का आमंत्रण इस संस्था और इनके वनवासी बच्चों को मिला है।  राजभवन से मिले आमंत्रण से न केवल संस्था के लोग बल्कि सभी बच्चे भी बहुत खुश है.. इनमें से अधिकांश बच्चे इसलिए भी खुश है क्योंकि उन लोग कभी जंगल से बाहर नही निकले है और इन्हे प्रदेश के राजधानी रायपुर जाने का सौभाग्य मिल रहा है। राजभवन में राज्यपाल से मिलने की उत्सुकता बच्चों में साफ दिखाई दे रहा है..ये संस्था अपने वनवासी बच्चों के साथ

error: Content is protected !!