लोरमी
सफाई दीदियों का सम्मान , जनपद उपाध्यक्ष ने किया शक्ति सुपर सी एप्प लांच …

हरिपथ ◆लोरमी- 16 अगस्त नगर पंचायत में कार्यरत सफाई दीदी(स्वच्छता कर्मी) का महतारी सम्मान समारोह आयोजित कर शक्ति सुपर सी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने एप्प लांच किये।

जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने कहा कि शक्ति सुपर सी में महिलाओं को आधी आबादी पूरा हक के बारे में जानकारी दिए। उन्होंने महिलाओं को उनके कर्तव्यों के साथ-साथ उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में पार्षद सालिक बंजारे ,पार्षद सोहन डडसेना, एल्डरमेन, स्वेता पाठक सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी एवं सफाई कर्मी दीदी उपस्थित रहे।