मुंगेली/जरहागांव

महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा…

हरिपथमुंगेली/ जरहागांव ◆ 29 अगस्त महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी शंभू कश्यप को त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटो के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल। थाना जरहागांव में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 164/23 धारा 354, 354ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध।

पुलिस से मामले का संक्षिप्त विवरण बताया 28 अगस्त को प्रार्थिया ने थाना जरहागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोमवार को लगभग 8 बजे वह दही लेने डेयरी गई थी, दही लेते समय वहां बैठा शंभू कश्यप नामक व्यक्ति गलत नियत से प्रार्थिया की कुर्ती का चेन पीछे से खोल रहा था एवं प्रार्थिया के गले एवं शरीर को छू रहा था, कि रिपोर्ट पर थाना जरहागांव में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 164/23 धारा 354, 354ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


प्रकरण में विवेचना के दौरान जरहागांव पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवही करते हुए आरोपी शंभू कश्यप चंद घंटो में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण में विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नंदलाल सिंह, सउनि अफरोज अली एवं जरहागांव पुलिस की भूमिका रही।

error: Content is protected !!