मुंगेली/लोरमी

कलेक्टर ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का लिया जायजा..जिले के मनियारी,आगर नदी उफान पर …बारिश का पानी घरों में घुसे!

हरिपथमुंगेली| लोरमी ◆ 03 अगस्त कलेक्टर राहुल देव ने आज जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने मुंगेली शहर के खड़खड़िया नाला सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। वहीं मुंगेली विकासखण्ड के आगर नदी में उफान की जानकारी मिलने पर ग्राम छटन पहुंचे और जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

खुड़िया बांध लबालब होने को है?
ककेक्टर ने ग्राम अंचल में


कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नालियों की साफ-सफाई के साथ ही बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होने के लिए अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने ग्राम छटन में आगर नदी में उफान के कारण पुल के ऊपर से पानी बहाव की स्थिति की जानकारी ली और ग्राम के सरपंच, जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर चर्चा करते हुए कहा कि पुल के ऊपर जल बहाव होने की स्थिति में एहतियात के तौर पर पुल को पार न करें। नदी-नालों के किनारे छोटे बच्चों को जाने से जरूर रोकें। कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी भी ली तथा अधिक से अधिक लाभ लेने प्रेरित किया।इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली  आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर  विजेंद्र पाटले, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

वार्ड 6 मुंगेली रोड लोरमी

आफत की बारिस घरों में घुसे लोरमी- बुधवार की शाम को क्षेत्र में बारिस अनवरत प्रारम्भ हुआ,जो गुरुवार को दिनभर लोगो को घरों में रहने विवस कर दिया। काम धंधा सब अस्त व्यस्त हो गया। मनियारी नदी में निर्मित राजीवगांधी गांधी जलाशय वेस्टवेयर से पानी निकलने के लिए 2 फिट शेष रह गया! एटीआर के पहाड़ के नीचे  ऊपरी हिस्सो में 6 छोटे बड़े बांध के जलस्तर भी बारिस के पानी से जलस्तर बढ़ गए! छोटे नालो से नदी का जलस्तर बढ़ने से लोरमी के छोटे पुलिया में दो फिट ऊपर बहने लगे। नगर के वार्ड 6 मुंगेली रोड में लगभग 15 से 20 मकानों में बारिस के पानी भरने से घरों में घुसने लगे जिसे मोहल्लों वालो ने बर्तनों से घरों से पानी निकालते रहे। नगर पंचायत पानी निकासी के लिए उपाय किये। ग्राम सारधा मुखय मार्ग में जलभराव सहित अन्य मोहल्ले में बारिस का पानी की शिकायत मिलती रही। ग्राम दाऊकापा में एक किसान के मवेशी के लिए बने कोठा अधिक वर्षा से भरभरा कर गिर गया। जिसके लिए पटवारी को मुवायजा  प्रकरण बनाने निर्देशित किया गया।

वार्ड 6 लोरमी

एसडीएम पार्वती पटेल ने बताया कि पटवारी व कोटवार को क्षेत्र में नदी किनारों में निवास करने वालो की सुरक्षा के  लिए मुनादी करवाए है। नगर में सीएमओ को जलभराव के लिये पानी निकासी करने निर्देश दिए है। लपटी पुलिया एनीकट को बेरिकेट्स कर बन्द करने निर्देश दिए है। 

बाढ़ एवं आपदा की स्थिति में राहत व बचाव हेतु हेल्प लाइन नंबर जारी कलेक्टर ने बताया कि जिले में बाढ़ एवं आपदा जैसी स्थिति निर्मित होने तात्कालिक राहत उपाय करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 7489583575 जारी किया गया है। इस नम्बर पर बाढ़ एवं आपदा में फंसे होने की स्थिति में 24*7 घंटे तत्काल सहायता के लिए काल कर सकते हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 116 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

error: Content is protected !!