05 नग मोटर पंप एवं बैटरी, कीमती लगभग( 1 लाख 40 हजार) के समान सहित तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिपथ–बिलासपुर/बेलगहना– 10 अगस्त पुलिस ने ग्राम कूपाबांधा दारसागर, बानाबेल, छतौना ,नवाडीह क्षेत्र में विभिन्न कम्पनियों के मोटर पंप चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस ने आरोपी सुभाष निषाद के घर जाकर उसके कब्जे से एक नग सबमर्सिबल पंप, एक नग बैटरी, दो नग मोनोब्लाक कंपनी का पानी मोटर पंप को बरामद कर जप्त किया गया. आरोपी उजियार अगरिया के कब्जे से एक एमरान कंपनी का बैटरी एवं एक मोनोब्लॉक कंपनी का पानी मोटर पंप, तथा बिहारीलाल प्रजापति के कब्जे से एक नग लूबी कंपनी का पानी मोटर पंप तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बी व्ही 7681 तथा आरोपी बिहारी लाल प्रजापति के द्वारा दीपिका जिला कोरबा क्षेत्र से चोरी किया हुआ TVS कंपनी का मोटरसाइकिल को पेश करने पर जप्त किया गया है। पुलिस ने धारा 303(2) BNS
धारा 35(1-5) BNSS, 303(2),3(5) BNS के तहत जुर्म दर्ज।
चोरी के आरोपी – 1- सुभाष निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 26 वर्ष निवास बनाबेल चौकी बेलगहना,
2- उजियार अगरिया पिता छठनारायण अगरिया उम्र 23 वर्ष निवासी कुपाबंधा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर,
3- बिहारी लाल प्रजापति पिता कन्हैया लाल उम्र 28 वर्ष निवासी पंडारापथरा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर सामिल है।
पुलिस ने मामले के संक्षिप्त विवरण बताया कि दिनांक 29.05.2025 को प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके घर के कुआं में लगे हुए सबमर्सिबल पंप को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है की प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बेलगहना में धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मामले में विवेचना दौरान चौकी बेलगहना के पूर्व चोरी की अपराध में गिरफ्तार आरोपी संदेही सुभाष निषाद को चौकी में तलब कर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया।
जो अपने मेमोरेंडम में बताया कि ग्राम कूपाबांधा दारसागर, बानाबेल, छतौना ,नवाडीह से अपने साथी उजियार अगरिया और बिहारीलाल प्रजापति के साथ मिलकर विभिन्न कंपनियां के 2 नग बैटरी एवं 5 नग पानी मोटर पंप को चोरी करना बताने पर उसके साथी उजियार अगरिया और बिहारी लाल प्रजापति को हिरासत मे लेकर उनका भी मेमोरेंडम कथन लिया गया।
जो अपने साथी तीनों मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी के मसरूका को अपने-अपने घर में छुपा कर रखना बताएं. उक्त सम्बन्ध मे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया और टीम गठित कर आरोपी सुभाष निषाद के घर जाकर उसके कब्जे से एक नग सबमर्सिबल पंप, एक नग बैटरी, दो नग मोनोब्लाक कंपनी का पानी मोटर पंप को बरामद कर जप्त किया गया. आरोपी उजियार अगरिया के कब्जे से एक एमरान कंपनी का बैटरी एवं एक मोनोब्लॉक कंपनी का पानी मोटर पंप, तथा बिहारीलाल प्रजापति के कब्जे से एक नग लूबी कंपनी का पानी मोटर पंप तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बी व्ही 7681 तथा आरोपी बिहारी लाल प्रजापति के द्वारा दीपिका जिला कोरबा क्षेत्र से चोरी किया हुआ TVS कंपनी का मोटरसाइकिल को पेश करने पर जप्त किया गया है।
आरोपी सुभाष निषाद उजियार अगरिया के विरुद्ध धारा 303(2),3(5) bns तथा आरोपी सुभाष निषाद, उजियार अगरिया एवं बिहारी लाल प्रजापति के विरुद्ध धारा 35(1-5) BNSS, 303(2),3(5) BNS का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार क़र न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाएगा।