Crime/policeन्यूजमुंगेली/लोरमी

नकबजनी- आदतन आरोपी सहित तीन गिरफ्तार ! पुलिस ने भेजा न्याययिक रिमांड में जेल…

पुलिस ने तीन दिवस के भीतर बस स्टैंड में हुए चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है।

हरिपथमुंगेली/लोरमी– 17 जून नगर के नया बस स्टैंड के पास  1 लाख 58 हजार  की नकबजनी करने वाले आरोपीयो को गिफ्तार कर जेल भेजा गया। 

आरोपीयों के कब्जे से 02 जोडी चांदी का पैरी 01 जोडी चांदी का पटा 03 जोडी चांदी का बिछिया एवं नकदी रकम 71 हजार रूपय कुल जुमला 01 लाख 21 हजार रूपय बरामद किया गया।

आरोपी आदतन – प्रकृति का होने से आरोपी (1)आनंद करिहार उर्फ सुड्डु 21 वर्ष पिता शिवा करिहार  (2) आकाश कुम्भकार  उर्फ अक्कु 19 वर्ष  पिता मनहरण कुम्भकार  (3) दशरथ वर्मा 20 वर्ष उर्फ रामशंकर पिता प्यारे लाल  सभी निवासी लोरमी के विरूद्ध अपराध क. 232/24 धारा 457,380,34 भादवि पंजीबद्ध गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के  अनुसार रविलाल श्रीवास पिता स्व. माखनलाल श्रीवास उम्र 70 साल साकिन नया बस स्टैण्ड लोरमी थाना उप० आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि अपनी पत्नी बच्चों के साथ एक ही कमरे में रहते हैं घर में कुल 03 कमरा हैं दो कमरा में दरवाजा लगा हैं और एक कमरा में दरवाजा नहीं लगा था उसी कमरा में अपना सामान वर एवं नकदी रकम एक टीन की पेटी में रखा था जो 14 जून  को रात्रि करीब 12. 00 बजे हम सभी लोग खाना खाकर सो गये थे जो प्रातः 04 बजे सो कर उठा तो देखा की मेरा कमरा का सामान बिखरा बडा हुआ था लाईट जलाकर देखा तो मेरा टीन का पेटी का कुंदा उखडा हुआ था पेटी खोलकर देखा तो पेटी के अंदर पन्नी में रखे दो जोडी चांदी का पैरी लगभग 50 तोला एक जोडी पटा वजनी 10 तोला 03 जोडी बिछिया वजनी 02 तोला कुल किमती 50,000/ एवं नकदी रकम 108000/ को कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि दौरान घर के पिछे का दिवाल फांदकर कमरा अंदर प्रवेश कर कुंदा उखाडकर चांदी के जेवर एवं नकदी जुमला 1,58,000 रूपये चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अपराध क 232/24 थारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

मिली निर्देश-इस संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया,  चोरी के प्रकरण में आरोपी का तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित करने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन मे एवं उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही के निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये।पुलिस टीम गठित कर व घटना स्थल के आसपास व पुरे शहर के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। 

संदिग्धों के प्राप्त -हुलिया व मुखबीरो से सुचना प्राप्त किया गया जो लोरमी निवासी आनंद करिहार उर्फ सुड्डु अपने साथियों के साथ चोरी की पैसो को खर्च करते घुम रहा है, जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने दोस्त आकाश कुंभकार एवं दशरथ वर्मा के साथ 14 जून की रात्रि में रविलाल श्रीवास के घर से चोरी करना बताया, जो आकाश कुंभकार एवं दशरथ वर्मा से भी पृथक पृथक पुछताछ किया गया जो चांदी एवं नकदी चोरी करना स्वीकार किये, और तीनों मिलकर उक्त चांदी एवं रकम को बंटवारा कर कुछ रूपय को खर्च करना स्वीकार किये, जो आरोपियो के कब्जे से 02 जोडी चांदी का पैरी 01 जोडी चांदी का पटा 03 जोडी चांदी का बिछिया एवं नकदी रकम 71 हजार रूपय कुल जुमला एक लाख इक्कीश हजार रूपय जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से एवं गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे समस्त थाना स्टॉफ की भुमिका रही।

error: Content is protected !!