जिले के शिक्षा विभाग अंतर्गत अनुकम्पा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों पर दावा-आपत्ति सात दिवस में ….

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 27 जुलाई शिक्षा विभाग के मृत शासकीय सेवकों के आश्रितों द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों पर दावा-आपत्ति सात दिवस के भीतर आमंत्रित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी सविता राजपूत ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला ठकुरीकापा के सहायक शिक्षक स्व. रघुनाथ सिंह मरावी के पुत्र धनंजय मरावी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू के व्याख्याता स्व. भरतलाल ध्रुव की पत्नी सीता देवी ध्रुव, शासकीय प्राथमिक शाला घठोलीपारा के प्रधानपाठक स्व. बलराम जायसवाल के पुत्र गिरिजा शंकर जायसवाल और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी के व्यायाम शिक्षक स्व. विदेशीराम कैवर्त के पुत्र रामकिशोर कैवर्त द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन दिया गया है।
आवेदनों पर दावा-आपत्ति करने के संबंध में जिला कलेक्टोरेट स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि समय-सीमा के समाप्ति के पश्चात किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।