लोरमी

हाथियों के भय से वनवासी रतजगा करने विवश…

हरिपथ न्यूजलोरमी( एटीआर) 15 मार्च ग्राम पंचायत महामाई के आश्रित ग्राम बिसौनी में हाथियों की आरमदफ़्त बनी हुई है। इसके लिये एटीआर प्रशासन द्वारा ग्रामो में मुनादी के साथ वनवासियों को सावधानियां बरतने अपील किये है। ग्राम के 45 घरों के रहवासी अलाव जलाकर  रतजगा कर रहें है।

एटीआर के सुदूर वनग्राम बिसौनी में ग्रामीण इन दिनों हाथियों के भय से देररात तक हाथियों के भय से गाँव मे घरों व चौक चौराहे पर अलाव जलाकर सुरक्षा में जुटे है। रामजी बैगा ने बताया कि एटीआर द्वारा ग्रामीणों को हाथियों के जल्द ही क्षेत्र में आवागन होने की सम्भवना व्यक्त किये है,इसलिये ग्रामीण सावधानी बरतने अपील किये है। यहाँ 45 घर लगभग 150 लोग निवासरत है।

गौरतलब है,की इससे पहले 6 जनवरी  भी सात हाथियों के दल ने गांव में दो माह पहले 4 मकान को ध्वस्त कर दिये थे। आपाधापी में एक गर्भवती महिला की गिरकर मौत हो गई थी। हर दो माह हाथियों का दल इस क्षेत्र आवागमन करने की संभावना को देखते हुये सभी रतजगा कर रहे है।

गाँव मे सुरक्षा को लेकर महिलाओं ने मोर्चा संभाल रखा है,वे एक समुह बनाकर घरों व चौक में पहरेदारी कर रहे है।सुकरिया,किरण, नेमहनाती, राम बाई, सीता बाई, सुमिता, मनकुमारी, जय बाई, रामजी, अनुजराम एवं अन्य लगे हुये है।

ग्रामीण

error: Content is protected !!