एसडीएम ने दो उचित मूल्य दुकान को किया निलंबित …
हरिपथ–मुंगेली– 1 जून ग्राम गुना सिंगबांधा के उचित मूल्य दुकान के संचालन कर्ता को एसडीएम पार्वती पटेल ने अनियमितता पाए जाने पर निलंबित कर अन्य स्वसहायता समूह संलग्न करने आदेशित किये।
एसडीएम पार्वती पटेल ने सहायक खाद्य अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान सिंगबांधा (आई डी कमांक 402005076) के संचालक / विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितता किए जाने के कारण छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियत्रंण) आदेश 2016 की कंडिका 5 (1) (12) (13) ((24).11 (5), 13 (1) एवं 15 का स्पष्ट उल्लघन मानते हुए शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक एंजेसी गायत्री देवी महिला स्व सहायता समूह गुना (सिंगबांधा) आई.डी. कमाक 402005076 का उचित मूल्य दुकान सिंगबांधा संचालन का प्राधिकार पत्र निलंबित कर जनहित को ध्यान में रखते हुये शासकीय उचित मूल्य की दुकान मां महामाया महिला स्व सहायता समूह नारायणपुर (आई डी कमांक 402005075) में अस्थाई व्यवस्था के तहत् आगामी आदेश पर्यन्त संलग्न किया जाता है।
गायत्री देवी महिला स्व सहायता समूह गुना (सिंगबांधा) द्वारा संलग्नीकरण व्यवस्था के तहत उचित मूल्य दुकान टेमरी आई.डी. कमाक 402005022 का संचालन किया जा रहा है ,उसे समाप्त करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान तुलसी माता महिला स्व सहायता समूह नवागांव (टे.) (आई डी कगाक 632005110) में अस्थाई व्यवस्था के तहत् आगामी आदेश पर्यन्त संलग्न किया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।