खुड़िया बांध में मिली शव की शिनाख्ती- जमुनाही का कोटवार निकला मृतक!
हरिपथ–लोरमी-ग्राम खुड़िया के राजीव गांधी जलाशय में मिली लाश मामले में पुलिस ने मृतक का शिनाख्त वन ग्राम जमुनाही कोटवार निकला। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के बाद परिजन को सौप दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का पहचान ग्राम जमुनाही निवासी दशरथ बैगा 27 वर्ष पिता अंधरू बैगा के रूप में की गई। मृतक शनिवार को अपने ससुराल से पत्नी लाने ग्राम डंगनिया निकला था। जिसकी शव खुड़िया बांध में मिली।
30 सितंबर को खुड़िया चौकी में सूचना प्राप्त हुआ,की बांध के अंतिम छोर ग्राम डंगनिया के पास भुरवाडीह नामक एक टापू के किनारे नदी में अज्ञात शव की पानी मे तैर रही थी।
चौकी प्रभारी सत्येंद्र पूरी गोस्वामी ने सबदल सहित घटना स्थल का मुवायना कर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद लेकर शव को नाव से खुड़िया तक पहुँचे एवं शव को 50 बिस्तर अस्पताल में मर्चुरी में सुरक्षित रखवाए। इधर वायरल फोटो एवं आसपडोस के पुलिस ने पतासाजी करने पर वनाचंल के ग्राम जमुनाही निवासी पहचान ग्राम जमुनाही निवासी दशरथ बैगा 27 वर्ष पिता अंधरू बैगा के रूप में की गई। मृतक शनिवार को अपने ससुराल से पत्नी लाने ग्राम डंगनिया निकला था। जिसकी शव सोमवार को खुड़िया बांध में मिली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के बाद परिजन को सौप दिया।
खुड़िया चौकी प्रभारी सत्येंद्र पूरी गोस्वामी ने बताया कि खुड़िया बांध में मिली लाश ग्राम जमुनाही के कोटवार के रूप में शिनाख्त हुआ है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।