भोजली महोत्सव: प्रथम ईनाम तोरवा ग्रुप के पूर्णिमा ने जीता…

हरिपथ–बिलासपुर-10 अगस्त तोरवा क्षेत्र बीसवाँ वर्ष,भोजली महोत्सव समिति के द्वारा भोजली उत्सव का आयोजन किया। उत्कृष्ट भोजली प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल एव चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव , अति विशिष्ट प्रवीण झा, शैलेन्द्र यादव,मोती गंगवानी , सीनू राव , किरण सिंग बसत पटेल, विनोद जानी नेताम नें पुरूस्कृत किया।

इससे पहले पारम्परिक लोक गीत के माध्यम से भोजली के झांकी निकालकर प्रतियोगिता स्थल पर प्रतिभागी महिलाये एवं बच्चे भोजली लेकर पहुँचे जहाँ प्रथम ईनाम पूर्णिमा ग्रुप तोरवा ,द्वितीय लाडली ग्रुप गुरुनानक चौक, तृतीय अटल बिहारी यूनिसिटी,चतुर्थी शिव शक्ति गुरु अमीरी ,ग्रुप पांचवा सुमन ग्रुप तोरवा पटेल सखी ग्रुप महिला ग्रुप में चिंगराजपारा एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है।

भोजली महोत्सव समिति तोरवा बिलासपुर के शंकर यादव अध्यक्ष, गंगेश्वर सिंग उईके, सुनील भोई, नंदकिशोर यादव सचिव, संजय सिंह ठाकुर ,रामजी यादव, सहदेव केवट ,सलाहकार प्रवीण तरुण, बृजभूषण सरवन, वीरेंद्र पटेल ,सुखमत केवट, रामप्यारी पटेल, संतोषी भोई, यशोदा उईके, रेखा दास मानिकपुरी, कुंवारी भोई, बनवासा यादव ,संगीता यादव, लोक कलाकर हिलेंद्र सिंह उपस्थित रहे।मंच संचालन महेंद्र ध्रुव ने किया,निर्णायक दल डॉ अलका यादव ज्योति सक्सेना मोना केवट रहे।