ग्राम धपई में अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी पर लटकते हुये मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली, पुलिस जांच में जुटी….

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 26 जुलाई सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायपुर मार्ग स्थित ग्राम धपाई के एक खेत में अधेड़ की अज्ञात व्यक्ति फांसी पर लटकते हुये लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर मार्ग स्थित ग्राम धपाई में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश फांसी में लटके हुये ग्रामीण देवचरण निषाद पिता फूलसिंह निषाद ग्राम के कोटवार द्वारा थाने में जाकर सूचना दिया गया।
थाना सिटी कोतवाली द्वारा 43/2023 की धारा 174 जा फॉ मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल मुंगेली मरचूरी में सुरक्षित रखवा गया है। पुलिस ने क्षेत्र में शव की सिनाख्ता के लिये परिजनों का पतासाजी किये लेकिन अभी तक नहीं हो पाई है । मृतक की शव के अज्ञात के शव के पहचान के लिए थाना सीटीकोतवाली द्वारा इश्तहार जारी किया गया है। उक्त के जानकारी मिलने पर थाना सीटिकोट्वाली को सूचनार्थ के लिये अपील किया है।
