अवैध परिवहनअवैध शराबआबकारीछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली

CG News-अवैध शराब परिवहन में जप्त पांच वाहनों को किया जाएगा राजसात….

हरिपथमुंगेली  जिले में अवैध शराब परिवहन में जप्त वाहनों को पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर राजसात करने कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार 05 वाहनों को राजसात किया जाएगा।

इनमें ग्राम चाका पेंड्रा जिला बेमेतरा के सोमनाथ बंजारे मोटर सायकल वाहन क्रमांक CG 28 क्यू 4959, ग्राम देवरी जिला मुंगेली के शोभा दिव्य मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 28 बी 6964, लालपुर अमली डीह निवासी दयाली दिवाकर मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 28 ई 7549, ग्राम संग़वाकापा जिला मुंगेली के संतोष कैवर्त कार वाहन क्रमांक सीजी 28 एल 6579 तथा ग्राम भरनी चकरभाटा बिलासपुर निवासी सीताराम निर्मलकर मोटरसायकल वाहन क्रमांक सीजी 10 ई एम 1215 शामिल है।

error: Content is protected !!