छत्तीसगढ़जिला पंचायतन्यूजमुंगेली/लोरमीराजनीति

जिला पंचायत क्षेत्र- बोडतराकला के प्रत्याशी सारिका मोहित जाटवर ने चौपाल लगाकर  चलाया जनसंपर्क अभियान….

लोरमी/बोडतराकला  क्षेत्र क्रमांक 03 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी सारिका मोहित जाटवर ने  जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों एवं महिलाओं से  समर्थन लेने घरों घर पहुँच रही है। इस दौरान लोग न सिर्फ उनसे मुलाकात कर रहे हैं, बल्कि अपनी समस्याओं को भी अवगत करा  रहे हैं। श्रीमती जाटवर लगातार गांव- गांव और मोहल्लों में घूमकर डोर टू डोर जनता से संवाद कर रहीं हैं। वे लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिला रहे हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और गांवों के बुनियादी विकास को तज्जवो दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से जीत के बाद वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। आपके सुख- दुख में पहले काम आने वायदा किये। लोग उन्हें क्षेत्र के विकास और बदलाव  नेता के रूप में देख अवसर देने अपील किये।

राजनीति हमारा पेशा नही है लोगो की भलाई ही प्राथमिकता
सारिका मोहित जाटवर का कहना है कि वे सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए इस मैदान में आए हैं। उनका लक्ष्य क्षेत्र को विकास के नए आयाम तक ले जाना है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस चुनाव में उन्हें आशीर्वाद देकर अपने क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में सहयोगी बने।

डोर टू डोर संपर्क में आज पहुँचे रतियापारा, बरमपुर, कालमीडीह, मुझेल गांव

सारिका मोहित जाटवर अपनी डोर टू डोर संपर्क यात्रा में रतियापारा पहुँची, लोगो से सीधे संवाद कर उनका कुशल क्षेम जाना और उनका आशीर्वाद लिया।

error: Content is protected !!