crimeआबकारीछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/ पथरिया

बावली में ग्रामीण से 0.640 किलोग्राम गांजा जब्त…

हरिपथमुंगेली/पथरिया , 20 जनवरी  ग्राम बावली में छापेमार कार्रवाई कर मुरलीधर कौशिक से 0.640 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।

उक्त कार्यवाही कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने आबकारी विभाग द्वारा किया गया।

सहायक आयुक्त आबकारी  राजेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!