मुंगेली/लोरमी
आन लाईन सट्टा खिलाते पुलिस ने दो आरोपी किया गिरफ्तार….

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 4 जुलाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर सूचना पर रामहेपुर में समीर मोबाइल दुकान में आरोपी राजू कश्यप को मोबाइल द्वारा ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाइल एवं नकदी रकम 33 सौ एवं ग्राम ढोलकी में आरोपी राम शंकर मरकाम को मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया ।जिसके कब्जे से एक विवो कंपनी का मोबाइल एवं नकदी रकम 9 सौ जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 व 4 क जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला अजमानती होने से न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई आजूराम प्र . आर. लोकेश राजपूत नरेश यादव दिलीप साहू बलराज सिंह का प्रमुख योगदान रहा।



