ज्ञापनन्यूजपुलिसमुंगेली/लोरमीवनविभाग

सर्व आदिवासी समाज ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन – रपट को शून्य करने की मांग !

डिप्टी रेंजर मामले में फिर से एक नया मोड़ आ गया है,सर्व आदिवासी समाज ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा

हरिपथ-लोरमी– 12 मई सर्व आदिवासी समाज ने नगर के  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को ज्ञापन सौंपकर डिप्टी रेंजर से मारपीट मामले में दर्ज किये रिपोर्ट को शून्य करने की मांग किये है।

एसडीओपी को ज्ञापन में उल्लेख किया गया है,की प्रबल दुबे द्वारा लिखवाए गए दुर्भावना वश रिपोर्ट को शून्य कराये जाने  मांग किये। प्रबंलल दुबे के खिलाफ भादूराम कोलाम के द्वारा अजाक थाना मुंगेली में अपराध क्र. 02/2024 के तहत पास 294. 427 भादवि 3(1) ध एससी/एसटी के तहत 02.04.2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था, लेकिन पुलिस ने उसको गिरिफ्तारी करने के बजाए खुला साँड़ की तरह गुंडागर्दी करने के लिए छोड़ रखा था!

ज्ञापन में समाज के द्वारा आरोप लगाया है,कि 04.05.2024 को सरगढ़ी निवासी विशंभर मरावी के साथ बर्बर तरीके से मारपीट किया खुड़िया परिक्षेत्र में डीएफओ मुंगेली की दौरा कार्यक्रम की जानकारी हुई तो आदिवासी समाज के लोग डीएफओ के पास फरार आरोपी प्रबल दुबे की निलंबन हेतु मुलाकात करने गए थे , तब स्वय प्रबल दुबे द्वारा आदिवासी समाज को जातिगत गाली देते हुए,अपमानित किया गया। जिससे कि वहां का माहौल तनातनी हो गई। समाज ने बड़ी बात उल्लेख किया है,कि प्रबल दुबे के साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई वह झूठी रिपोर्ट करते हुए आदिवासी समाज को फसाने का प्रयास कर रहा है, उसके एफआईआर को शून्य करने का सहयोग करने की मांग करते हुये ,

चेतावनी दिए है ,कि 7 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो आदिवासी समाज के द्वारा उग्र आदोलन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष परते सहित अन्य सामिल है।

एसडीओपी माधुरी धीरही ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन सौंपा है।

error: Content is protected !!