बोडतराकला जिला पंचायत क्षेत्र में रत्ना को बुजुर्गों के साथ युवा एवं महिलाये तिलक लगाकर आशीर्वाद दे रहें.…

हरिपथ–लोरमी– जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 बोडतराकला में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रत्ना संजय काठले ने जनसंपर्क अभियान जोरदार गति पकड़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों की उनके समर्थन में जुटती भीड़ से लोगो के समर्थन जुटाने लगातार गाँव मे जनसम्पर्क किया।

जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 बोड़तरा कलाँ के जोतपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर बंजारे ने चौपाल लगाकर भाजपा के अधिकृत प्रतयाशी रत्ना संजय काठले को आर्शीवाद देने अपील किया।

जहां क्षेत्रवासियों की बड़ी संख्या ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। खासकर युवाओं और बुजुर्गों के साथ महिलाएं विजय तिलक लगाकर आशीर्वाद प्रदान कर रहे है। उनके प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जो उनके बढ़ते जनाधार का संकेत है।
इस अवसर पर रत्ना संजय काठले ने कहा, “आप सभी का आशीर्वाद मेरे लिए सबसे बड़ी पूंजी होगी। आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा और क्षेत्र की समृद्धि के लिए पूरे समर्पण से कार्य करूंगा।”

उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न भाजपा सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुचाने वादा किया और लोगों से आग्रह किया कि वे उनके साथ मिलकर क्षेत्र के उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान दें। जनसंपर्क के दौरान कई क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं साझा की, जिनके समाधान का रत्ना काठले ने विश्वास दिलाया। उल्लेखनीय है कि रत्ना संजय काठले ग्राम गोड़खम्ही के सरपंच रहकर सफलता से कार्य किया है। उन्होंने विभिन्न ग्रामो का सघन दौरा कर जनसमर्थन के लिए आर्शीवाद लिया।