छत्तीसगढ़लोरमीवनविभाग

एटीआर का स्नीफर डॉग रिटायर! रायपुर की स्पेशल टीम डॉग स्क्वायड हाथी की मौत पर जांच करने पहुँच रही…

हरिपथलोरमी– 25 नवम्बर खुड़िया रेंज के भूतकछार में बीट क्रमांक 486 में एक नर हाथी की शव मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में मृत हाथी के पीएम के बाद दफन किया गया। अब पीएम रिपोर्ट नही मिली है।डॉग स्कॉयड रायपुर की टीम पहुँच रही है!दिनभर आज विभागीय अधिकारी डॉग स्क्वायड टीम के लिए बैठे रहे! 

गौरतलब है,की हाथी की मौत पर विभागीय अधिकारी अभीतक कोई ठोस कार्यवाही तक नही पहुँचे है। इसके पीछे शार्ट पीएम रिपोर्ट नही मिलना बता रहें है। जांच के लिए विभाग पर क्षेत्र के लोगो की नजर बनी हुआ है। इतना बड़े हादसा या शिकार के बाद त्वरित स्नीफर  डॉग की मदद क्यो नही लिया गया ये जांच का विषय है।

 ऐसे मामलों के जानकार बता रहें है, की स्नीफर डॉग की मदद तत्काल लेना चाहिए,या फिर उस क्षेत्र में घटी अवैध शिकार के लिए पूर्व में हुये पीओआर का अवलोकन से जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। 

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सको की टीम ने हाथी का शार्ट पीएम रिपोर्ट वनविभाग को नही दिए है। इसलिए अभी विभाग भी कुछ कह पाने में असमर्थता जता रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के शरीर के पैर व गले मे चोंट के निशान है,जिसके कारण शिकार की आशंका जता रही है। शव दो दिन पूर्व होने के कारण दुर्गंध मुख्य सड़क तक पहुँच रही थी। विभाग के अधिकारी एहतियातन के लिए अपने हिसाब से जांच में जुटी है।

वनमंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा ने बताया कि एटीआर के स्नीफर डॉग रिटायर हो चुके है, इसलिए रायपुर की स्पेशल टीम डॉग के साथ पहुँच रही है। हाथी का शार्ट पीएम रिपोर्ट नही मिली है। 

error: Content is protected !!