लोरमी
ग्राम हरदी में चाय बनाते युवती की करेंट से दर्दनाक मौत,पुलिस मामले की विवेचना में जुटी…..

हरिपथ ◆ लोरमी- 21 जून ग्राम हरदी में एक चाय बनाते समय करेंट प्रवाहित होने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जून को लगभग 4 बजे ग्राम हरदी में बट की चपेट में आने से मृतिका का गोमती खूंटे 20 वर्षीय युवती की मौत हो गयी। मृतिका घर मे अकेले थी और चाय बनाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से हुयी मौत हो गयी। परिजन की सूचना पर चिल्फी पुलिस मौक़े पर पहुँची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।