55.2 लीटर अवैध शराब जप्त,
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले करने वाले तीन आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। थाना जरहागांव, फास्टरपुर, चिल्फी क्षेत्र में कार्यवाही….

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 15 जुलाई जिले में 55.2 लीटर अवैध शराब किया गया जप्त।अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले करने वाले कुल 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। थाना जरहागांव, फास्टरपुर, चिल्फी द्वारा की गई र्कावाही।
थाना जरहागांव द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री एवं भंडारण करने वाले आरोपी जयकुमार उर्फ जैलू बंजारे के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में जेल
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध भी थाना सरगांव ने की वैधानिक कार्यवाही।
मुंगेली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही में थाना जरहागांव द्वारा मुखबिरों से सूचना पर ग्राम अमलीकापा में अवैध रूप से शराब बिक्री एवं भंडारण करने वाले आरोपी जयकुमार उर्फ जैलू बंजारे के घर में दबिश देकर 50 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट 34(2), 59क के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

इसी प्रकार थाना चिल्फी द्वारा ग्राम डूमरहा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते हुए आरोपी कोमल बंजारा के कब्जे से 2.8 लीटर अवैध देशी शराब एवं थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम बड़े जल्ली में दबिश देकर आरोपी संतराम मंगेशकर के कब्जे से 2.3 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
थाना सरगांव द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले एक व्यक्ति के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है।