कलेक्टर ने एस.आई.आर. प्रगति की समीक्षा: धीमी प्रगति पर चार सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश…

हरिपथ:मुंगेली-10 नवम्बर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में मतदाता सूची से संबंधित स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली। इस दौरान जिले के सभी आरओ , एआरओ, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ), सीईओ सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने अब तक हुई एस.आई.आर. की प्रगति का बारीकी से अवलोकन करते हुए प्रत्येक निकाय के अद्यतन आंकड़े मांगे।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का यह विशेष पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आधार है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी को इसे अत्यंत गंभीरता और जिम्मेदारी से संपादित करना होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि या विलंब अस्वीकार्य है, उसे समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
कलेक्टर श्री कुमार ने समीक्षा के दौरान मुंगेली नगर पालिका, पथरिया नगर पंचायत, जरहागांव एवं बरेला नगर पंचायत की प्रगति को अपेक्षाकृत धीमी पाया।

इस पर उन्होंने संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारियों– मुंगेली सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, पथरिया सीएमओ अनुराधा राममनी, जरहागांव सीएमओ सुरेश गुप्ता और बरेला सीएमओ नरेश महीश को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गणना पत्रक वितरण एवं फॉर्म प्रविष्टि के कार्य को प्राथमिकता से करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम प्रविष्टि से वंचित न रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को एस.आई.आर. की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित फॉर्मेट में नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए, जिससे समीक्षा और मूल्यांकन सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रगति की स्थिति का दैनिक मूल्यांकन किया जाएगा तथा जो भी अधिकारी लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।



