धर्म-संस्कृति-कलान्यूजलोरमी

महामाया मंदिर गर्भगृह: रंग बिरंगे काँचो से सुसज्जित हुआ माता का दरबार…… बना आकर्षण का केंद्र..

हरिपथ:लोरमी-21 सितंबर नगर की पहाड़ पर स्थित अधिष्ठात्री देवी माँ महामाया मंदिर के माता के गर्भ गृह में कांच से आकर्षक साज -सज्जा से नए स्वरूप में निखर का सामने आया है। दर्शनार्थियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

माँ महामाया

22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही है, जिसकी व्यपाक तैयारियां जोर देवी मन्दिर में शोर से चल रही है। श्रद्धलु नवरात्रि में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराने पहुँच रहे है।

कारीगर

 इस वर्ष समिति ने दानदाता डॉ रूपेश अग्रवाल की मदद से गर्भ गृह एवँ सामने के कुछ हिस्सों को दिल्ली निवासी रवि कक्कड़ की  कुशल कारीगरों की टीम के द्वारा कांच से गर्भ गृह को विभिन्न रंग बिरंगे चमकीले काँच से सूसज्जित किया है। इसके लिए कारीगरों ने बीते एक सप्ताह से माता के गर्भगृह को सजाने में लगे रहे। इससे माता की स्वरूप उभर कर सामने आया है,सामने बरामदे के रूफ में फाल सीलिंग कराया  गया है। नए रंग रोगन से मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिससे माता के भक्त दर्शनार्थियों की भीड़ लग रही है।

error: Content is protected !!