सर्व हिंदू समाज आक्रोश रैली निकालकर भारत सरकार के नाम सौंपेंगे ज्ञापन…


हरिपथ–मुंगेली 3 दिसंबर को सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर बंगलादेश में हिंदुओं पर हिंसा घटनाओ को लेकर पुरे देश मे आक्रोश रैली एवं ज्ञापन सौपने पर मुंगेली में एक आवश्यक बैठक कर इस संबन्ध में रुप रेखा तैयार कर जिम्मेदारी सौंपी गई।

जिसके तारतम्य में मुंगेली में सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने आयोजन की तैयारियां में हिंदू धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच के तत्वावधान में सर्व समाज द्वारा बंगलादेश में हो रहे हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में, प्रदर्शन व आक्रोश रैली, सामान्य सभा तपश्चात भारत सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाना तय किया गया है।
बैठक में आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं।
समाजसेवी नरेश अग्रवाल द्वारा सर्व हिंदू समाज का आह्वान किया गया और उन्होंने कहा कि आज विश्व के सामने हिंदू समाज को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंसा व लगातार लूटपाट, आगजनी व अनाचार की समस्या पड़ोसी देश में बनी हुई है और थमने का नाम नहीं ले रहा।
समाजसेवी आकाश परिहार ने कहा कि हमें एक पूरी कार्ययोजना तैयार कर अपनी बात आक्रोश रैली के माध्यम से भारत सरकार तक पहुंचानी है।
शैलेश पाठक ने अपना विचार रखते हुए कहा कि यदि हम आज अपने समाज के लिए नहीं जागे तो भविष्य में भी जगने की संभावनाएं कम प्रतीत होगी, अतः सर्व हिंदू समाज से आग्रह है कि अब ही जाग उठें व हमारी वसुधैव कुटुम्बकम की परिभाषा को चरितार्थ करते हुए विश्व के किसी भी कोने में हो रहे हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाएं।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगल भवन राजपूत समाज, पड़ाव चौक बायपास में एकत्रिकरण होकर पड़ाव चौक में सभा का आयोजन करते हुए बलानी चौक,पुराना बस स्टैंड होते हुए दाऊपारा चौक पर पुनः एक सभा आयोजित किया जाना है तत्पश्चात भारत सरकार के नाम बंगलादेश में हिंदूओं पर हो रहे हिंसा पर रोक लगवाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उक्त अवसर पर नरेश अग्रवाल,राजकुमार कश्यप, आकाश परिहार, रामवतार साहू, संतोष साहू,मोहन साहू ,गणेश साहू, संदीप ताम्रकार, रमेश कुलमित्र, कीर्ति वैष्णव,बंटी जायसवाल, ब्रम्ह दत्त त्रिपाठी, शैलेश पाठक,आकाश सोनी,दीपक कुमार,राजकुमार कश्यप,राणा सिंह,पद्मराज सिंह,बंटी मक्कड़, रामशरण यादव,यशवंत सिंह, खेमेश्वर पुरी गोस्वामी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।










