लोरमी

नीलकमल के भजनों में झूमे श्रोता..जनपद उपाध्यक्ष ने गणेश उत्सव में शामिल हुये…

हरिपथलोरमी – 27 सितंबर नगर के वार्ड नंबर 12 में विराजे श्री सुदर्शन गणेश उत्सव समिति के द्वारा लोक गायक नीलकमल वैष्णव का भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव सामिल हुईं।

गणेश पंडाल में गणपति पूजन अर्चना कर आशीर्वाद लिए एवं समिति के युवा सदस्यों से भेंट कर कहा की हमारा लक्ष्य गॉव गॉव में जो युवा साथी एवं समिति के सदस्य जो इस धार्मिक कार्य में जुटे हुए है,उनको प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है। आगे भी हम ऐसे युवा संगठन एवं समिति को प्रोत्साहित करने का काम जारी रखेंगे और उनको सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए मदद करते रहेंगे। गणेश जी के अष्टविनायक रूप के बारे में विस्तार से सभी लोगों को अवगत कराए ।

उक्त कार्यक्रम भक्तो ने नीलकमल वैष्णव की देररात तक उंनके संगीत की धुन पर झूमते रहें। कार्यक्रम लता वैष्णव,आकाश वैष्णव ,श्वेता पाठक , बबली ठाकुर आयोजित समिति के अध्यक्ष आशीष वर्मा, प्रकाश, मनीष, राजा, दिनेश, परतोष ,अमन, सच्चिदानंद ,महेंद्र कुमार ,प्रीतम, आशीष ,धीरज ,रोहित ,नीरज, सोनू ,आनंद ,वीरेंद्र सहित बडी संख्या स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!