कलेक्टर परिसर में अनोखी शादी संपन्न, एक ही गाँव के युवक-युवती ने परिजन की मौजूदगी में विवाह के बंधन में बंधे, अतिरिक्त कलेक्टर ने नवविवाहित जोड़े को प्रमाण पत्र सौंपा …

हरिपथ ◆ मुंगेली◆ 9 जून को कलेक्टोरेट में लोरमी क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में वर वधु पक्षों द्वारा आपसी सहमति से हिन्दू रीती रिवाज के साथ एक दुसरे के हुये। अनोखो विवाह के गवाह अतिरिक्त कलेक्टर के समक्ष संपन्न हुआ।
लोरमी क्षेत्र के गजानद साहू पिता तुलसी साहू रीता साहू पिता दादूराम दोनो एक ही गांव के युवक-युवती ने अपनी परिवार की मर्जी से कोर्ट मैरिज शादी कर समाजिक विवाह का रूप देने कलेक्ट्रेट में ही शादी की रस्म अदायगी हुआ। परिवार एव समाज एवं वरवधु की रिस्तेदारो के उपस्थित में विवाह के प्रमुख रस्म जयमाला से बिदाई तक की प्रक्रिया भी पूरी की गई।
शादी करने वाले युवक गजानंद साहू व युवती रीता साहू ने कलेक्ट्रेट में शादी कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर नयी मिसाल कायम की। इस दौरान दोनों पक्षों के माता पिता,मामा एवं रिश्तेदार कलेक्ट्रेट में उपस्थित रहे।अंत में दोनों पक्षों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। गौरतलब है,की दोनों ही परिवार ने एक तरह से दिखावे और बिना बैंड बाजा व परिवार को बेफ्यूजली खर्च जैसे दहेज के ऊपर बड़ा वार कर लोगो को आईना दिखाने कार्य किये है? साथ झूठी वाहवाही को दरकिनार कर परिवार ने नई शुरुआत किया है? क्षेत्र में विवाह में शोशल मीडिया बड़े चर्चे है। इस विवाह ने ग्रामीणों अंचल को बड़ा मैसेज दिये।