रात्रि कालीन किक्रेट चैंपियनशिप हाईस्कुल मैदान में शुभारंभ करेंगे-राहुल देव


हरिपथ–लोरमी – 6 मार्च को शाम 7 बजे नगर के हाईस्कूल मैदान में स्व. सरदार रणजीत सिंह सलूजा की स्मृति में लोरमी क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024 रामराज कप रात्रिकालिन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कलेक्टर राहुल देव बतौर मुख्यातिथि करेंगे।



कार्यक्रम में अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, पवन अग्रवाल, मायारानी सिंह, शीलू साहू, जनपद उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव , विकास कश्यप,प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतीश मिश्रा सहित अन्य सामिल होंगे। फ्लड लाईट मैच में प्रथम 3 लाख 10 हजार एवं द्वितीय 1 लाख 51 हजार एवं तृतीय पुरुस्कार 35 हजार सहित अन्य आकर्षक पुरुस्कार रखा गया है, उक्त जानकारी आयोजक प्रमुख सचिन सलूजा ने दी है।



प्रदेश स्तरीय आयोजन– प्रथम पुरूस्कार 3 लाख 10 हजार रूप्ये एवं ट्राफी हेमेन्द्र गोस्वामी अध्यक्ष नगर पालिका मुॅगेली एवं श्रीमती कमलेश सलूजा के द्वारा, द्वितीय पुरूस्कार 1 लाख 51 हजार रूप्ये एवं ट्राफी, मैन आफ द सीरिज 35 हजार रूप्ये एवं ट्राफी, एवं पर्पल कैप 11 हजार रूप्ये शीलु स्वप्निल साहू जिला पंचायत सदस्य, आरेंज कैप 11 हजार रूप्ये एवं फायनल मैन आफ द मैच 51 सौ रूप्ये एवं ट्राफी रिंकु कटैलिहा, बेस्ट फील्डर एवं शतक पर 51-51 सौ रूप्ये व ट्राफी नीलकंठ साहू ठेकेदार, बेस्ट विकेट कीपर 51 सौ रूप्ये एवं ट्राफी आशिष मिश्रा, अर्धशतक पर 21 सौ रूप्ये समिति के द्वारा हैट्रिक विकेट पर 21 सौ रूप्ये, हैट्रिक छक्के पर 11 सौ रूप्ये, सर्वश्रेष्ठ दर्शक पर 11 सौ रूप्ये, हैट्रिक चैके पर 501 नकद


विशेष सहयोग विकास कश्यप (विद्युत ठेकेदार) स्व. श्याम प्रसाद कश्यप की स्मृति में 108 लाईव अभिषेक दुबे एवं सुमित सिंह (गीतांजली बिलासपुर), लाईट व्यवस्था – श्रीमती मायारानी सिंह (स्व. श्रीमती ईरा सिंह की स्मृति में), साउंड व्यवस्था श्रीमती खुशबू आदित्य वैष्णव (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत, लोरमी) प्रत्येक मैच का मैन ऑफ द मैच रिंकू कटैलिहा (गौरव ज्वेलर्स, मुंगेली रोड लोरमी) विशेष सहयोगी सुरेश अग्रवाल, अंकिता रवि शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत लोरमी, किरण राकेश दुबे पार्षद, डॉ. जी एस दाउ बीएमओ लोरमी, डीएसई स्कुल, अमित गौरव ज्वेलर्स, योगेश खत्री, एस पी ब्रिक्स, ओके ब्रिक्स, सुरेश ज्वेलर्स, करही, न्यू जनरेशन स्कूल, श्याकिशोर वैष्णव, निरंजनम टीव्हीएस, शैलेन्द्र सलूजा, हितेश सापरिया, अभिषेक पाठक, जितेन्द्र निर्मलकर, प्रेस क्लब लोरमी, राजस्व, पुलिस विधुत विभाग, श्रीराम सिटी युनियन फायनेंस, आशिष मिश्रा, चंदन मौर्य, रितेश ज्वेलर्स बिलासपुर, विक्की बुट हाउस, राम साहू सरंपच के द्वारा आयोजन में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

फ्लड लाईट ऑनलाइन प्रसारण- आयोजन लोकप्रियता के कारण दर्शक की मांग पर आन लाइन प्रसारण की सुविधाएं रखी गई है! आयोजन में 16 टीम हिस्सा लेगी जिसमें लोरमी सहित छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, शिवरीनारायण, कवर्धा, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बालाधाट, रांची, जयपुर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेगे।


आयोजन समिति के सदस्य सचिन सलुजा, साजिद खान अंकित दुबे, दीपक कश्यप, भुपेन्द्र वैष्णव, दीपक प्रजापति, अंशुमान दुबे, अभिषेक कश्यप, अवधराज त्रिपाठी, विराग शुक्ला सहित युवा आयोजन को सफल बनाने में लगे है।