लोरमी क्षेत्र के स्कुल परिसर 100 मीटर के करीब 20 दुकानों में मादक पदार्थ विक्रय संबंधी जॉच कर तेरह के खिलाफ राजस्व टीम की कार्यवाही…
हरिपथ–लोरमी-19 जनवरी तहसील अंतर्गत ग्राम झाफल, बुधवारा, राम्हेपुर, पेंड्रीतालाब, मझगांव,हरदी, खेकतरा,चिल्फी,फुलवारी में राजस्व के टीम ने आकस्मिक निरीक्षण क मादक पदार्थ गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुड़ाखू आदि के 20 दुकानों में विक्रय की जॉच कर 13 दुकान के द्वारा मादक पदार्थ बेचे जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही किया गया।
मिली जनकारी के अनुसार प्रमुख रूप से शासकीय प्राथमिक शाला खेकतरा के पास ईश्वर पिता सुखनंदन शासकीय प्राथमिक शाला हरदी के पास फूलचंद, शासकीय प्राथमिक शाला चिल्फी के पास दिनेश पिता तिलक, राजा पिता गोविंद, लोमस पिता दुलारी , शासकीय प्राथमिक शाला फुलवारी के पास हेमकरण , कुमार के यहां से गुटका सिगरेट तम्बाकू गुड़ाखू मादक पदार्थ स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में पाया गया। कुल 20 दुकानों में से 13 दुकानों में विक्रय करते पाए जाने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
इससे स्कूल के बच्चों के द्वारा मादक पदार्थ के सेवन करने से सेहत पर गलत असर न पड़ने या आसपास के व्यक्तियों के द्वारा मादक पदार्थ के सेवन कर न्यूनसेंस कारित नहीं करने की दिशा में कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाहीकलेक्टर राहुल देव एवम् एसडीएम अजीत पुजारी के निर्देशानुसार कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार सी पी सोनी, शांतनु तारम एवम् नगर सैनिक चंद्रहास मानिकपुरी उपस्थित रहे।