Crime/policeछत्तीसगढ़न्यूजयातायातलोरमी

पुलिस ने यातायात नियमो का उलंघन करने वाले 101 वाहनो के तहत  कार्यवाही कर 30 हजार समन शुल्क वसूले!

हरिपथलोरमी-28 नवम्बर को  नगर के पास पेंड्रीतालाब बिलासपुर मार्ग में पुलिस ने अभियान चलाकर यातायात नियमो के तहत 101 वाहनों मालिको के खिलाफ  के विरूद्ध चालानी कार्रवाई किया गया।यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 101 प्रकरण में कुल 30,300/- रूपये समन शुल्क लिया गया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं एसडीओपी माधुरी धिरही के निर्देशन में किया गया।

  लोरमी पुलिस की अपील-थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने आम नागरिको से अपील करते हुए कहा है कि सड़क हादसों से बचने के लिए सभी यातायात नियमों का पालन करे,  पिकअप, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, संयमित गति से वाहन चलाये एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर सायकल में मोडिफाइड साइलेंसर न लगाये, अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देवे, बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग न करें। मुंगेली जिले की पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें…नियमों का पालन नहीं करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही आगे भी की जाएगी।

error: Content is protected !!