मुंगेली

बेरोजगारी भत्ता शिथिल करने भाजपा का मुंगेली में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपे …..

हरिपथ ||मुंगेली||26 अप्रेल जिला मे भव्य रूप से किया बेरोजगारी भत्ता शिथिल करने भाजपा के वरिष्ठ विधायक पुन्नू लाल मोहले के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपे।

वरिष्ठ विधायक पुन्नू लाल मोहले ने कहा कि वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500रुपए देने का वादा किये थे। उस समय किसी भी प्रकार का नियमों का जानकारी नहीं दी गई थी, इस घोषणा से युवाओं ने आप पर भरोसा करके आपको सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई किंतु सरकार के द्वारा 4,5वर्ष पूर्ण होने के बाद भी बेरोजगारी भत्ता युवाओं को नही तथा अब 1अप्रैल 2023 से आपके द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही जा रही है। कड़े नियमों के तहत सरकार यह योजना लागू किया गया। जिसमें शासन द्वारा घोषित 7 प्रकार की अपात्रता शर्तो के नियमो की उलझनों के कारण छत्तीसगढ प्रदेश के लगभग 80 % युवा बेरोजगारी भत्ते प्रदान करने में वंचित रह जायेंगे?, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश के बेरोजगारी युवाओं के हित में आपसे यह मांग करते हैं, सभी नियमो को शिथिल करते हुए प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को निषर्त बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाए तथा साथ ही सभी युवाओं के 52 माह का बकाया एक मूस्त दिया जाय। उक्त मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से संख्या में भाजपा के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओ को पुलिस ने रोका एवं मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले, चोवा खांडेकर, तोखन साहू, नीतेश भारद्वाज, शैलेश पाठक, यश गुप्ता, अनुराग सिंह, विज्जूआर्य, राजेश्वर टंडन ,अंकित सिंह परिहार, रणजीत सिंह, अमितेश आर्य सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे। इससे पहले पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोका।

वरिष्ठ विधायक पुन्नू लाल मोहले

error: Content is protected !!