धर्म-संस्कृति-कलानवरात्रि / देवी स्थलन्यूजलोरमी

ज्योत-ज्वारा का दर्शन करने उमड़े श्रद्धलु: लोटकर भक्तों ने किया स्वागत..

हरिपथ:लोरमी-1 अक्टूबर आस्था का पर्व शारदीय नवरात्रि पर्व के नवमी क्व दिन छत्तीसगढ़ के परंपरा के अनुसार नगर के कंकालिन मंदिर की प्रसिद्ध ज्वारा वार्ड 4 से विसर्जन करने निकली जिसमें ज्वारा दर्शन के चिलचिलाती धूप में श्रद्धालु दर्शनार्थी भीड़ लगी रही। सन्ध्याकाल महामाया मंदिर की ज्वारा विसर्जन होगी।

मंदिर के पुजारी पंडित विजय तिवारी ने बताया कि भक्त मनोकामना के रूप ज्योत ज्वारा प्रज्ज्वलित कराते है,वही ज्वारा देवी जसगीत के सेवा के साथ महिलाएं ज्वारा को सिर पर रखकर नगर के वार्ड 4 मंदिर परिसर से दोनो ही पक्ष में ब्राम्हण पारा,राजबाड़ा,फवारा चौक होते हुये नया बस बस स्टैंड प्रवेश द्वरा  के सामने मुख्य मार्ग होकर मानियारी नदी के खर्राघाट में विसर्जन करने के बाद पुनः मंदिर पहुँचती है।

गौरतलब है,की मायन्ता के अनुसार इस दौरान श्रद्धलु भक्त जिनके शारिरिक पीड़ा से ग्रसित रहते है,वह देवी ज्वारा के सामने लेटकर उपर से पार करवाते है!सुबह माँ कंकालिन की ज्वारा विसर्जन होती है,तो सन्ध्याकाल नगर अधिस्ठात्री देवी महामाया के ज्योत ज्वारा विसर्जन को निकलती है,जिनका दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

मंदिर से निकलता ज्वारा

error: Content is protected !!